यदुवंशी
नायक
यदुकुल के बारहवें मुख्यमंत्री – श्री
एस. सिद्दारमैया
यादव इतिहास बड़ा गौरवशाली है. इस कुल
में समय-समय पर, जीवन के हर क्षेत्र में, ऐसी अनेक विभूतियों
ने जन्म लिया जिन्होंने अपने सामर्थ्य, योग्यता एवं कुशलता के बल से न केवल विश्व के इतिहास पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ी, बल्कि यदुकुल का भी नाम रोशन किया. राजनैतिक क्षेत्र में भी ऐसे ही अनेक
यदुवंशियों ने समाज व देश की सेवा करते हुए उच्च पदों पर आसीन हुए. विभिन्न गौरवशाली पदों पर काम कर चुके ऐसे अनेकों महानुभाव
हैं उन सबका नाम लिखना यहाँ असंगत होगा.
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद विभिन्न प्रदेशों में अब तक तीन यदुवंशियों को राज्यपाल , बारह को
मुख्यमंत्री और एक को लोकसभा स्पीकर के रूप में पदासीन होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उनका विवरण नीचे दिया गया
है:-
मुख्यमंत्री-दिल्ली में :
1 . चौधरी ब्रह्मप्रकाश, दिल्ली के प्रथम मुख्यमंत्री (1952 से 1955 तक) निर्दलीय
मुख्यमंत्री-उत्तर
प्रदेश में :
1 .राम नरेश यादव -----------(23 .6 .1977 से 27 .2 . 1979 तक )
2 . मुलायम सिंह यादव -----(2 .12 .1989 से 24 .6 .1991 तक )
मुलायम सिंह यादव----(4 .12 .1993 से 2 .6 .1995 तक )
मुलायम सिंह यादव-----(29 .8 .2003 से 12 .5 .2007 तक )
3 अखिलेश यादव...........(15.3.2012 से अद्दतन )
मुख्यमंत्री-बिहार
में :
1 . वी.पी. मंडल
----------------(1 February 1968 – 2 March 1968)
2. दरोगाप्रसाद राय ----------(16 .2 .1970 से 22 .12 .1970 तक )
3. लालू प्रसाद यादव--------(11 .3 .1990 से 24 .7 .1997 तक )
4. राबडी देवी -----------------(24 .7 . 1997 से 3 .3 .2000 तक )
राबडी देवी----------------(11 .3 .2000 से 7 .3 .2005 तक )
मुख्यमंत्री-मध्य
प्रदेश में :
1 . बाबूलाल गौर -------- 23 August 2004 - 29 November 2005
मुख्यमंत्री-हरियाणा
में :
1 . राव वीरेन्द्र सिंह 1967
मुख्यमंत्री
कर्णाटक में
1.
देवराज अर्स - 20. 03.1972 से 31.12.1977 और 17. 03.1978 से 08.06.1980
2.
श्री सिद्दारमैया - 13 May 2013 से अद्द्तन
राज्यपाल -राजस्थान
में
1.बलिराम भगत
राज्यपाल-गुजरात
में
1.महीपाल शास्त्री
राज्यपाल-मध्य
प्रदेश में
1. राम नरेश यादव
लोकसभा स्पीकर:
1. बलिराम भगत
मेयर गुडगाँव – विमल यादव
मेयर भोपाल – श्रीमती कृष्णा गौर
पूर्व मेयर मुंबई – श्रधा जाधव
मेयर बैंगलोर – डी. वेंकटेश अल्लुर्ति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें